“माता का आँचल” पाठ में साँप निकलने की घटना से भोलानाथ एवं साथियों की हालत कैसी हुई ?
उत्तर – जब भोलानाथ अपने साथियों के साथ चूहे के बिल में पानी डालने लगा तो उसमें से एक सांप निकल आया। सभी साथी रोते चिल्लाते वहां से भाग खड़े हुए। भागते समय सभी साथियों को थोड़ी बहुत चोटें भी आई। सभी के पैरों के तलवे कांटो से जख्मी हो गए थे।