माता भोलानाथ को “कन्हैया” किस प्रकार बनाया करती थी ?
उत्तर – माता भोलानाथ के सिर में सरसों का तेल लगाती थी। उसके बाद नाभी और लिलार में काजल की बिंदी लगाकर चोटी गूँथती और उसमें फूलदार लट्टू बांधकर रंगीन टोपी कुर्ता पहना देती थी। इस प्रकार माता भोलानाथ को कन्हैया बनाया करती थी।