“कटाओ” को ‘भारत का स्विट्रजरलैण्ड’ क्यों कहा गया है ?
उत्तर – कटाओ प्रकृति की वादियों के बीच एक बहुत ही सुंदर स्थान है। यह स्थान अभी तक कोई टूरिस्ट स्पाॅट नहीं है लेकिन यहां का दृश्य स्विट्जरलैंड से भी अधिक खूबसूरत है। बर्फ गिरने पर यहां दृश्य और भी अधिक खूबसूरत हो जाता है। इसीलिए कटाओ को ‘भारत का स्विट्जरलैंड’ कहा गया है।