कूटिया में घूमने वाले धर्मचक्र के बारे में गंतोक के निवासियों की क्‍या मान्यता है ?

कूटिया में घूमने वाले धर्मचक्र के बारे में गंतोक के निवासियों की क्‍या मान्यता है ?

उत्तर – कुटिया में घूमने वाले धर्मचक्र के बारे में गंतोक के निवासियों की यह मान्यता है कि इस चक्कर को घुमाने से सारे पाप धुल जाते हैं। कुटिया में लगे धर्मचक्र की मान्यता भी भारत की दूसरी मान्यताओं की तरह ही है। इस धर्मचक्र को देखकर लेखिका को लोगों की आस्थाएँ, विश्वास, अंधविश्वास और पाप पुण्य की अवधारणाएं भारत के बाकी स्थानों जैसी दिखाई पड़ी।