प्रश्न. कौन-से अनुभव ने लेखक को ‘हिरोशिमा’ कविता लिखने पर विवश कर दिया ?
उत्तर – जब लेखक ने एक पत्थर पर मनुष्य की आकृति देखी जो विस्फोट के समय भाप बनकर उड़ गया था, तब लेखक ने उस विस्फोट के भयानक दृश्य को अनुभव किया और उसके बाद ही ‘हिरोशिमा’ नामक कविता लिखी।