प्रकृति ने जल संचय की व्यवस्था किस प्रकार की हैं ? - CCL Chapter

प्रकृति ने जल संचय की व्यवस्था किस प्रकार की हैं ?

प्रकृति ने जल संचय की व्यवस्था किस प्रकार की हैं ?

उत्तर – प्रकृति ने जल संचयन करने का अनूठा ही तरीका अपनाया है। सर्दियों में वह बर्फ के रूप में जल इकट्ठा करती है और गर्मियों में जब लोगों को पानी के लिए तरसता देखी है तो यही बर्फ पिघल कर जलधारा के रूप में बन जाता है जिससे लोगों की प्यास बुझती हैं। लोग इसी जल से अपनी दैनिक आवश्यकता भी पूरी कर पाते हैं।