Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana Form

Scheme Name – Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana Form


Government of Haryana

Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana 2022

Short Details of Notification

Last Date : Not Declared

महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आय का प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक डिटेल्स
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत शामिल योजनाओं की सूची
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पीएम किसान मानधन योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की आयु वाले सदस्यों को 330 रुपए प्रतिमाह देना होगा l इस योजना के तहत लाभार्थी को ₹500 प्रतिमाह दिए जाएंगे l
  • प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत जब लाभार्थी की आयु 60 वर्ष हो जाएगी, तो प्रतिमाह लाभार्थी को ₹3000 की पेंशन दी जाएगी l
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • इस योजना के तहत आवेदक को हर महीने ₹55 से ₹200 तक धनराशि जमा करनी होगी l यह राशि आयु के आधार पर ही जमा करनी है l जब आवेदक की आयु 60 वर्ष पूरी हो जाएगी, तो उसे ₹3000 प्रतिमाह दिए जाएंगे l
  • पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत अभी तक को कम से कम ₹12 Per Month प्रीमियम राशि देनी होगी l जब आवेदक की मृत्यु हो जाएगी, तो आवेदक के परिवार को ₹200000 की राशि दी जाएगी l
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लाभ
18 से 40 वर्ष की आयु के आवेदकों के लिए
विकल्प-1
  • लाभार्थी को ₹2000 की तीन Installment में कुल ₹6000 का भुगतान किया जाएगा l
विकल्प-2
  • लाभार्थी परिवार के द्वारा जो सदस्य नामित किया जाएगा, तो उस सदस्य के शामिल होने के 5 वर्ष बाद कुल ₹36000 दिए जाएंगे l
विकल्प-3
  • जब लाभार्थी की आयु 60 वर्ष हो जाएगी ,तो लाभार्थी को ₹3000 से ₹15000 प्रतिमाह दिए जाएंगे l
विकल्प-4
  • इस विकल्प के आधार पर बीमा कवर विकल्प Select करने के बाद राज्य सरकार के द्वारा प्रीमियम राशि का भुगतान किया जाएगा l
40 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के आवेदकों के लिए
विकल्प 1
  • 6000 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे या ₹6000 कुल मिलाकर ₹2000 की 3 किस्तों में दिए जाएंगे l
विकल्प 2
  • 5 वर्ष पश्चात ₹36000 दिए जाएंगे l
अन्य लाभ
  • कोरोनावायरस के कारण राज्य एवं पूरे भारत में लाखों की संख्या में मौत हुई है l
  • इसीलिए राज्य सरकार के द्वारा अहम फैसला लिया गया था l जिन व्यक्ति की मृत्यु 1 मार्च 2021 से 31 मई 2021 के बीच में हुई है उन्हें ₹200000 का मुआवजा दिया जाएगा l
  • ऐसे व्यक्ति जिसकी मृत्यु कोरोनावायरस के कारण हुई है, उसके परिवार को ही ₹200000 का मुआवजा मिलेगा l
पात्रता
  • हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना (MMPSY) का लाभ केवल हरियाणा राज्य के निवासी ही ले सकते हैं l इसलिए जिनके पास हरियाणा निवास प्रमाण पत्र हैं वहीं इस योजना का लाभ ले पाएंगे l
  • यदि Family Income  ₹15000 Per Month से अधिक है, तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा l
  • यदि परिवार की सालाना आय ₹180000 और ₹180000 से अधिक है, तो उन्हें हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ नहीं मिलेगा l
  • जिस परिवार की भूमि 5 एकड या 2 हेक्टेयर से अधिक है, तो उन परिवार को मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 वर्ष 50 वर्ष तक है वही मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ ले सकते हैं l
  • मृतक के परिवार की सालाना आय 180000 या इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए l
  • मृतक 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की आयु का होना चाहिए l
  • मृतक हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए l
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • सबसे पहले आवेदक को Haryana Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana की Official Website पर जाना है l
  • Homepage पर Operator Login के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा, आपको इसी Option पर Click करना है l
  • Operator Login पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें CSC I’d भरनी है और फिर Next के Option पर क्लिक करना है l
  • इसके बाद Password को भरकर Sigin Option पर Click करना है l
  • Sign in करने के पश्चात Next Page पर Apply Scheme का ऑप्शन आएगा l इस Option पर ही क्लिक करना है l
  • Apply Scheme  ऑप्शन को क्लिक करने के बाद नए पेज पर Do You Have Family ID के नाम से विकल्प दिखाई देगा l
  • अगर फैमिली आईडी नहीं है, तो आपको No के विकल्प पर क्लिक करना है l
  • यदि आपके पास फैमिली आईडी है, तो आपको Yes  करना है और फैमिली आईडी की डिटेल भर कर Search Option पर क्लिक करना है l
  • इसके पश्चात आपकी फैमिली आईडी खुल जाएगी  जिसमें आप को House Number, Address,  District Number,  Block को भरने के बाद Submit कर देना है l
  • इस प्रकार से हरियाणा Online registration process Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana (MMPSY) पूरी हो जाएगी  l
  • Note – किसी परिवार की फैमिली आईडी नहीं बनी है, तो अपनी फैमिली आईडी जरूर बनवा ले l
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • सर्वप्रथम आवेदक को अपने नजदीकी किसी CSC सेंटर पर जाना होगा l
  • इसके पश्चात आपको Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana Application Form भरना होगा l
  • CSC अधिकारी के द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों को आप को सबमिट करवाना होगा l
  • सीएससी अधिकारी के द्वारा आपका आवेदन फॉर्म और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा l
  • इस प्रकार से MMPSY OFFLINE APPLICATION PROCESS पूरी हो जाएगी l
  • सीएससी अधिकारी के द्वारा जो आपको रेफरेंस नंबर दिया जाएगा, उसे आप को संभाल कर रखना है l
आवेदन स्थिति की जांच
  • सर्वप्रथम आवेदक को MMPSY Official Website पर जाना होगा l
  • Homepage पर Application Status  चेक करने के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा l MMPSY beneficiary status check करने के लिए आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना है  l
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा l New Page  में आपको अपना Application Number और Captcha Code डालना होगा l
  • इसके पश्चात MMPSY Registration Status आ जाएगा l
भुगतान की स्थिति की जांच
  • जो भी आवेदक MMPSY Payment Online Status चेक करना चाहता है, उसे सबसे पहले MMPSY  के Official Payment Check की Website पर जाना होगा l
  • Website का Homepage जैसे ही ओपन होगा, तो होम पेज पर आपको आधार कार्ड नंबर भरने का विकल्प दिखाई देगा l
  • दिखाई दे रहे Box पर आपको सिर्फ परिवार के मुखिया का Aadhar Card Number ही डालना है l
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के पश्चात mmpsy payment status check link पर क्लिक करना है  l
  • इस प्रकार आप MMPSY Payment Status check By aadhar card कर सकते हैं l

Important Links

Online Registration

Click Here

Application Status Check

Click Here